Sunday, September 9, 2012

गुजरात में केन्‍द्रीय परियोजनाएं

परियोजनाओं की कुल मूल लागत 26,368.82 करोड़ रूपए  
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन तथा रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री श्रीकांत कुमार जेना ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि इस मंत्रालय की निगरानी में 150 करोड़ रूपये तथा अधिक लागत वाली केन्‍द्रीय क्षेत्र की चल रही ऐसी 13 परियोजनाएं हैं, जिन्‍हें गुजरात में विगत तीन वर्षों के दौरान अनुमोदित किया गया था। इन परियोजनाओं की कुल मूल लागत 26,368.82 करोड़ रूपए है तथा इन परियोजनाओं के संबंध में परियोजना कार्यान्‍वयन एजेंसियों द्वारा लागत वृद्धि की कोई सूचना नहीं दी गई है। केवल एक परियोजना, नामत: ''काकरापार एटोमिक पावर प्रोजेक्‍ट- 3 और 4'' में वित्‍तीय मंजूरी विलंब से मिलने के कारण 11 माह की देरी की सूचना प्राप्‍त हुई है। (पत्र सूचना कार्यालय)          07-सितम्बर-2012 19:41 IST

***