Saturday, July 4, 2020

गुजरात क्षेत्र में 04 से 06 जुलाई के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी

प्रविष्टि तिथि: 04 JUL 2020 9:11PM by PIB Delhi
कोंकण में अगले 24 घंटों में मौसम कैसी करवट लेगा?
*आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य और पूर्व भारत से सटे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा/गरज के साथ वर्षा होने की संभावना
*औसत समुद्री तल पर मॉनसून अब अपनी सामान्य स्थिति पर पहुँचा और अगले 24 घंटे के बाद इसके और अधिक सक्रिय होने की संभावना
*कई क्षेत्रों में तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
नई दिल्ली: 4 जुलाई 2020: (पीआईबी//गुजरात स्क्रीन)::
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र/क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के अनुसार:

♦ पश्चिमी तट के साथ अरब सागर से चलने वाली तेज़ नम और दक्षिण-पश्चिम हवाओं के रुख एवं दक्षिण गुजरात में एक चक्रवाती वायु संचरण तथा इससे सटे क्षेत्रों में निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों के कारण गुजरात राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है। आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र में और अगले 2 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में भारी वर्षा होने की संभावना है। 04 से 06 जुलाई के दौरान गुजरात क्षेत्र और आगामी 04 दिनों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा की संभावना है।
♦ उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से सटी पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी मध्य तट पर एक चक्रवाती वायु का दबाव बना हुआ है और इसके औसत समुद्र तल से लगभग 7.6 किमी ऊपर तक बढ़ने की संभावना है। इसके कारण, आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान पूर्व और मध्य भारत के आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ व्यापक वर्षा/गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है।

♦ औसत समुद्री तल पर मॉनसून अब अपनी सामान्य स्थिति में पहुँच चुका है और अगले 24 घंटों में इसके और अधिक सक्रिय होने की संभावना है। अरब सागर से चलने वाली तेज़ नम पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का रुख भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदानों की तरफ होने की संभावना है। इसके प्रभाव से, आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है।

♦ तीव्र आंधी और आकाशीय बिजली से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्र: अगले 12 घंटों के दौरान जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र और यानम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों और गुजरात में मध्यम से तीव्र गरज के साथ वर्षा और आकाशीय बिजली की आशंका है।

अगले 5 दिनों के विस्तृत पूर्वानुमान और चेतावनी की जानकारी के लिए, कृपया इस लिंक को देखें। 
अपडेट के लिए कृपया www.imd.gov.in पर जाएं।

Friday, June 5, 2020

विश्व पर्यावरण दिवस पर अहमदाबाद में विशेष आयोजन

पांच लाख तुलसी पौधों के वितरण का अभिनव प्रयोग
अहमदाबाद: 5 जून 2020: (गुजरात स्क्रीन ब्यूरो)::
विश्व पर्यावरण दिवस पर अहमदाबाद में पांच लाख तुलसी पौधों के वितरण का अभिनव प्रयोग किया गया।  मनपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने शुभारंभ भी किया । उन्होंने यह भी कहा कि तुलसी जैसे आयुर्वेदिक उपचारों से ही कोरोना के खिलाफ जंग में जीत संभव होगी। 
इस शुभ अवसर पर बहुत सी महत्वपूर्ण बातें हुईं। मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अहमदाबाद में पांच लाख तुलसी पौधों के वितरण कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया।  
अहमदाबाद के नारणपुरा क्षेत्र में स्थित मंगलमूर्ति अपार्टमेंट में आयोजित इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समूची दुनिया के साथ हमारा देश और राज्य तथा विशेषकर अहमदाबाद कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस रोग की किसी सटीक दवाई का अभी तक अविष्कार नहीं हुआ है। ऐसे में, तुलसी जैसे आयुर्वेदिक उपचारों के माध्यम से ही हमें अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाना जरूरी है। 
रोग प्रतिरोधक शक्ति में बढ़ोतरी को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के रूप में रेखांकित कर उन्होंने तुलसी की पत्तियों का काढ़ा और तुलसी की पत्तियों के रस के सेवन की सीख दी। 
उन्होंने कहा कि विशिष्ट परिस्थितियों के कारण हम सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए विशिष्ट तौर पर पर्यावरण दिवस का यह उत्सव मना रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि हर साल दुनिया भर में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘बायोडायवर्सिटी’ यानी जैव विविधता है। 
श्री रूपाणी ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण संबंधित चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब प्रकृति की विविधता को कायम रखते हुए प्रदूषण और पर्यावरण के बीच संतुलन को बनाए रखने की आज महती आवश्कता है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद महानगरपालिका धनवंतरी रथ, आयुर्वेदिक काढ़ा और होम्योपैथिक दवाइयों के वितरण जैसे बहुआयामी कदमों के साथ कोरोना संक्रमण का मुकाबला कर रही है। तुलसी के पौधों का वितरण सही समय पर सही कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की चॉलों या बहुमंजिला इमारतों में जहां तुलसी के पौधे उगाना संभव नही हैं, उन लोगों तक तुलसी के पौधे पहुंचाने से वहां रहने वाले लोगों के लिए मौजूदा हालात में उपयोगी साबित  होंगे।  
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद राज्य के सभी लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ कोरोना वॉरियर्स बनकर लड़ना है और कोरोना के खिलाफ जंग को जीतना है। 
मुख्यमंत्री ने ‘कोरोना हारेगा, अहमदाबाद-गुजरात जीतेगा’ का नारा पुनः देते हुए सभी नागरिकों से आह्वान किया कि कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई में हरेक व्यक्ति सिपाही और वॉरियर (योद्धा) बने।  
श्री रूपाणी ने कोरोना के खिलाफ जंग में अहमदाबाद महानगरपालिका द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना कर बधाई भी दी। 
अहमदाबाद की महापौर श्रीमती बीजलबेन पटेल ने कहा कि आयुर्वेद में तुलसी को पवित्र माना जाता है। वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए पांच लाख तुलसी के पौधों का सर्वप्रथम कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में वितरण किया जाएगा उसके बाद अहमदाबाद के अन्य क्षेत्रों में इसका वितरण किया जाएगा। 
तुलसी रथ के माध्यम से तुलसी वितरण करने के इस कार्यक्रम में उप महापौर श्री दिनेशभाई मकवाणा, मनपा स्थायी समिति के चेयरमैन अमूलभाई भट्ट द्वारा स्थानीय निवासियों को प्रतीक स्वरूप तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। 
सामाजिक दूरी बनाकर सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।