गाडू-द्वारका खंड में चार/दो लेन की सड़क का विकास
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गुजरात के गाडू-द्वारका खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) चरण-4 के अंतर्गत चार/दो लेन की सड़क विकसित करने को अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है। यह कार्य निर्माण करो, चलाओ और हस्तांतरित करो (बीओटी-अनुवार्षिकी) में डिजाईन करो, निर्माण करो, वित्त पोषित करो, संचालित करो और हस्तांतरित करो (डीबीएफओटी) मोड में पूरा किया जायेगा।
निर्माण पूर्व गतिविधियों- भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास पर रुपये 1756.36 करोड़ खर्च आयेगा। सड़क की कुल लंबाई 209.89 किलोमीटर होगी। जिसमें से 119.7 किलोमीटर 4 लेन की और 90.19 किलोमीटर 2 लेन की होगी। दोनों तरफ पक्के फुटपाथ बनाए जाएंगे।
इस परियोजना से गुजरात में मूल सुविधाओं में जल्दी सुधार होगा और यातायात खासतौर से गाडू और द्वारका के बीच भारी यातायात में सुविधा होगी साथ ही समय और धन की बचत भी होगी। इससे तटीय इलाकों- द्वारका, पोरबंदर और सोमनाथ की आवाजाही में लाभ होगा। (PIB)
अर्चना/शुक्ल/चन्द्रकला-6529