कहा:पारसी इस देश का
एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण समुदाय
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मनाये जाने वाले पारसी नववर्ष के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।अपने
संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि वे नवरोज के शुभ अवसर पर अपने सभी पारसी
भाईयों और बहनों को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि पारसी इस देश का
एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण समुदाय है जिसके सदस्यों ने भारत की समृद्धि
और कल्याण के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है। नवरोज उत्सव हमारी सम्मिलित
संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने नववर्ष के इस उत्सव पर देश के सभी
लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द, एकता और सदभावना
के प्रति अपनी वचनबद्धता निभाने पर जोर दिया। (PIB)17-अगस्त-2012 20:18 IST

Lucky 15 Casino - Mapyro
ReplyDeleteView the 통영 출장안마 directions, paylines and phone number of 안양 출장샵 Lucky 15 Casino in 청주 출장마사지 Laughlin, 제주 출장안마 NV. Use our map to locate the closest casino to you. 광양 출장샵