Friday, October 5, 2012

गुजरात में एक मतदाता के लिए मतदान केंद्र

मतदान केंद्र वन विभाग की इमारत में
गुजरात में केवल एक मतदाता के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा ताकि वो आगामी राज्‍य विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। निर्वाचन आयोग गिर वन के बानेज में वन विभाग की इमारत में यह मतदान केंद्र बनाएगा। यह जूनागढ़ जिले के ऊना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सपनेश बिलियात गांव से 20 किलोमीटर दूर होगा। इस मतदान केंद्र में 59 साल की उम्र के गुरू भरत दास जो कि एक मंदिर के पुजारी हैं, 13.12.2012 को मतदान के पहले चरण के दौरान अपना वोट डालेंगे। (PIB) 04-अक्टूबर-2012 16:54 IST
####
मीणा/प्रियंका -4780

No comments:

Post a Comment